देवी चित्रलेखा जी कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके भजन
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके, भुला क्यूँ दिया हमें, अपना बना के, कोईं श्यामसुंदर से कहदो ये जाके, भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के,
अभी मेरी आखों में आसूँ भरे हैं, ज़ख्म मेरे दिल के अभी भी हरे हैं , चले क्यों गए श्याम बँशी बजा के, भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के, कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके, भुला क्युँ दिया हमें, अपना बना के,
अभी मैंने तुमको निहारां नहीं है,
Devi Chitra Lekha Bhajan,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है, चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के, भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के,
कोई श्याम सुन्दर से कह दो ये जाके, भुला क्यूँ दिया हमें, अपना बना के, कोईं श्यामसुंदर से कहदो ये जाके, भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के,
भजन में श्रीकृष्ण के प्रति एक भक्त की गहन व्याकुलता और प्रेम का भावपूर्ण चित्रण है। इसमें भक्त श्रीकृष्ण से उनके वियोग का कारण पूछते हुए अपनी वेदना व्यक्त करता है। वह कहता है कि उसकी आंखों में अभी भी आंसू भरे हैं और उसके हृदय के घाव अभी तक हरे हैं। भक्त अपनी समर्पित भावना में यह मानता है कि श्रीकृष्ण के सिवा उसका कोई और नहीं है और उनकी अनुपस्थिति ने उसे एक दीवाना बना दिया है। वह विनती करता है कि श्रीकृष्ण, जो उसकी आत्मा के अधिष्ठाता हैं, अपने वचन और प्रेम को न भूलें। भजन श्रीकृष्ण की बंसी और उनकी मोहक छवि का उल्लेख करते हुए उस अनूठे बंधन का वर्णन करता है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।