महादेव के लाल गणेशा जिस घर में आ जाए भजन
महादेव के लाल गणेशा,
जिस घर में आ जाए रे,
रिद्धि सिद्धि को संग में लाएं,
कष्टों को दूर भगाएं रे,
महादेव के लाल गणेशा,
प्रथम पूज्य हैं ये लम्बोदर,
देव भी शीश झुकाएं रे,
मुषक राजा इनकी सवारी,
दुनियाँ की सैर कराएं रे,
महादेव के लाल गणेशा,
जिस घर में आ जाए रे,
घर घर में हो इनकी पूजा, हर कोई इनको मनाएं रे,
मोदक मिश्री और लड्डू का,
सब मिल भोग लगाए रे,
महादेव के लाल गणेशा,
जिस घर में आ जाए रे,
गणपति बप्पा के दीवानें,
झूम झूम कर गाएं रे,
हाथ जोड़ कर करें प्रार्थना,
मनवांछित फल पाए रे,
महादेव के लाल गणेशा,
जिस घर में आ जाए रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Mahadev Ke Lal Ganesha
Album - Mahadev Ke Lal Ganesha
Singer - Rani Vishwakarma (Khusi)
Music - Vikas Samastipur
Lyrics - Rani Vishwakarma (Khusi)
Camera Man - Kaushal Kewat
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|