मैं तो यमुना का पूजन करुँगी
मैं तो यमुना का पूजन करुँगी
अपने जीवन को चन्दन करुँगी
बाजे कण कण में कान्हाँ की बंसी
मन में भक्तों के भरती है भगती
मैं भी कान्हाँ का सुमिरन करुँगी
अपने जीवन को चन्दन करुँगी
ऐसी किरपा मेरी यमुना माँ की
यम लगाते ना भक्तों को फाँसी,
तोड़ जग के ये बंधन मैं दूँगी,
अपने जीवन को चन्दन करुँगी
यमुना मैया का मुखङा सलोना
इन के मन में बिराजै है मोहना
कान्हाँ भजनों से वंदन करुँगी
अपने जीवन को चन्दन करुँगी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Devi Bhajan: Main To Yamuna Ka Poojan Karungi
Singer: Kavita Godiyal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Sajan Shahri
Album: Uttrakhand Ke Chaar Dhaam
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|