आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला लिरिक्स Aao Goura Ke Lala Mere Ghar Me Karo Ujala Lyrics

आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला लिरिक्स Aao Goura Ke Lala Mere Ghar Me Karo Ujala Lyrics

 
आओ गौरा के लाला मेरे घर में करो उजाला लिरिक्स Aao Goura Ke Lala Mere Ghar Me Karo Ujala Lyrics

सिद्धि विनायक घर पे पधारो,
घर में तुम्हारा स्वागत है,
आओ गौरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला,
संग तुम्हारे रहे लक्ष्मी,
पिता है डमरू वाला,
आओ गौरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला,

सिद्धि विनायक तुम हो देवा,
सब विघ्नों को दूर करो,
सबसे पहले पूजे आपको,
अन्न धन से भरपूर करो,
जिस पर दृष्टि दया की डाले,
घर कंचन कर डाला रे,
आओं गौरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला,
आओ गौरा के लाला,
मेरे घर में करो ऊजाला,

शुभ और लाभ के मालीक हो तुम,
देवों के महाराजा हो,
रंक को राजा पल में करते,
राजाओं के राजा हो,
पल पल "गिरी" (लेखक-संजय गिरी) पुकारे तुमको,
पिओ प्रेम का प्याला रे,
आओं गौरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला,
आओ गौरा के लाला,
मेरे घर में करो ऊजाला,

कबसे अँखिया तरस रहीं हैं,
दर्शन तेरे करने को,
अब तो आजा श्री गणेश जी,
श्री गणेश जी, श्री गणेश
अब तो आजा गणपत राजा,
भक्तों के दुःख हरने को,
जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पे,
तुमने संकट टाला रे,
आओं गौरा के लाला,
मेरे घर में करो उजाला,
आओ गौरा के लाला,
मेरे घर में करो ऊजाला,

 


आओ गोरा के लाला मेरे घर में करो उजाला | Ganesh Chaturthi 2020 | Prem Prakash Dubey

गणेश जी हिंदू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। वे भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। गणेश जी को बुद्धि, ज्ञान, विवेक और दूरदर्शिता के देवता के रूप में पूजा जाता है। वे सभी बाधाओं को दूर करने वाले और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले भी माने जाते हैं।
Writer - Sadhna Dixit
Copyright - Sadhna Dixit

+

एक टिप्पणी भेजें