मैंने कान्हां को दिल दे दिया
मनमोहन मदन गोपाला से,
दिल लगा मुरलिया वाला से,
प्यार पहली नजर से किया,
मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
दिया जी मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
सांवरी सूरत मन भाया रे,
चैन चित्तचोर ने चुराया रे,
सखी मिलने को मचले जिया,
मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
दिया जी मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
तन सुन्दर भले ही रंग काला है,
मेरा काला कन्हैया दिल वाला है,
तन सुन्दर भले ही रंग काला है,
मेरा काला कन्हैया दिल वाला है,
मैं हूँ उसकी वो मेरा पिया,
मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
दिया जी मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
दिया जी मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
मनमोहन मदन गोपाला से,
दिल लगा मुरलिया वाला से,
प्यार पहली नजर से किया,
मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
दिया जी मैंने कान्हां को दिल दे दिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - Maine Kanha Ko Dil De Diya
Singer - Renuka Panwar
Writer - Sanjay Tiwari
Company / Label :- Prabhu Kripa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं