मेरा कान्हा तो मुश्किल में पड़ गयो रे
राधे रानी के चक्कर में फँस गया रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
गोरी गोरी राधा है साँवला कन्हैया,
कहती है सबसे कन्हैया की मैया,
राधे रानी से मिलना ये जँच गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
कान्हा को समझाया पर नहीं समझे,
राधा के पीछे यह पड़ गयो जम के,
कोई रोको कन्हैया को अड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मैया मनाती है मान जा कन्हैया,
कहते हैं ग्वाल बाल रूठेगी मैया,
राधे रानी का नाम क्यों रट रयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मिल गई राधा तो जोड़ी जमेगी,
राधे बिना कैसे जोड़ी मिलेगी,
कान्हाँ कहता है राहुल भी जँच गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
मेरा कान्हाँ तो मुश्किल में पड़ गयो रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music: D. N. Mishra
Category: Hindi Devotional ( Krishna Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं