मन परेशान है दिल भी हैरान है हारता

मन परेशान है दिल भी हैरान है हारता जा रहा

 
मन परेशान है दिल भी हैरान है हारता जा रहा लिरिक्स Man Pareshan Hai Dil Bhi Hairaan Lyrics

मन परेशान है दिल भी हैरान है,
हारता जा रहा तू कहाँ श्याम है,
चलते चलते प्रभु आ गया मैं कहाँ,
कुछ खबर ही नही कुछ नही ज्ञान है,
मन परेशान है दिल भी हैरान है,
कारवा जा रहा तू कहाँ श्याम है,

है कठिन ये सफर दूर मंज़िल बड़ी,
ना तो है रहगुजर मुश्किलें भी खड़ी,
मुश्किलें भी खड़ी,
काँपते होठों पे भी तेरा नाम है,
हारता जा रहा तू कहाँ श्याम है,
चलते चलते प्रभु आ गया मैं कहाँ,
कुछ ख़बर ही नहीं कुछ नही ज्ञान है,
मन परेशान है दिल भी हैरान है,
कारवा जा रहा तू कहाँ श्याम है,

नीर जैसे मेरे अश्क़ हैं बह रहे,
सुन भी लो ना प्रभु तुमसे कुछ कह रहे,
तुमसे कुछ कह रहे,
आसुँओं में छुपा मेरा पैग़ाम है,
हारता जा रहा तू कहाँ श्याम है,
चलते चलते प्रभु आ गया मैं कहाँ,
कुछ ख़बर ही नहीं कुछ नहीं ज्ञान है,
मन परेशान है दिल भी हैरान है,
कारवा जा रहा तू कहाँ श्याम है,

अब समय आ गया मेरे संकट हरो,
ज़ख्म जो भी मेरे श्याम तुम ही भरो,
श्याम तुम ही भरो,
तेरे निर्मल का बस तू निगेहबान है,
हारता जा रहा तू कहाँ श्याम है,
चलते चलते प्रभु आ गया मैं कहाँ,
कुछ खबर ही नही कुछ नही ज्ञान है,
मन परेशान है दिल भी हैरान है,
कारवा जा रहा तू कहाँ श्याम है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मन परेशान है दिल भी हैरान है ~ Sanjay Mittal New Song ~ Top Shyam Bhajan ~ Saawariya
Song - Man Pareshaan Hai
Singer - Sanjay Mittal
Album - Avtaar
Copyright - Saawariya 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post