राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ तुम्हीं से प्यार करता
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ तुम्हीं से प्यार करता है,
दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करूँगा,
बहियाँ मरोड़ूँ, जोरा जोरी करूँगा,
तेरा कान्हा किसी और पे ना मरता है,
राधिके,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
ओ कान्हा मुझे यूँ ना सताओं,
बइयाँ मरोड़ों ना यूँ हाथ लगाओं,
मेरी मीठी मीठी बातों में ना आओगे,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,
प्यार तुम्हें करता हूँ सबसे ज्यादा,
अपने कन्हैया का समझो इरादा,
सब समझती हूँ झूठे बहुत हो,
प्यार में कितनों के टूटे बहुत हो,
तेरे रूठ जाने से ये दिल डरता है,
राधिके,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
जानती हूँ तेरे सब इरादे,
यूँ ही नहीं रटते हो राधे राधे,
जाने ये दुनियां ये सारा ज़माना,
तेरा कन्हैया है, तेरा दीवाना,
मैं हूँ राधा तुझे यूँ ही तड़पाऊँगी,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2020 रक्षा बंधन स्पेशल | राधा तेरा ये कन्हैया तुम्ही से प्यार करता है | Raksha Bandhan Special 2020
Singer - Gagandeep Singh 9918088621 tusha banku
Album - Artist - Shivam & Shiva Agnihotri
Lyrics - kabir
Music - babban vishhnu
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं