मथुरा की जेल में जन्म लियो भक्तों लिरिक्स Mathura Ki Jel Me Janam Liyo Lyrics

मथुरा की जेल में जन्म लियो भक्तों लिरिक्स Mathura Ki Jel Me Janam Liyo Lyrics

 
मथुरा की जेल में जन्म लियो भक्तों लिरिक्स Mathura Ki Jel Me Janam Liyo Lyrics
 
मथुरा की जेल में जन्म लियो,
भक्तों के कष्ट मिटाने को,
मथुरा की जेल में जनम लिया,
द्वापर में कमलापति आए,
देवकी का कर्ज चुकाने को,

जब कंस के अत्याचारों से,
ये धरा डगमग डौल गई,
कितनों को कैद बना रखा,
कितनों की आत्मा खोल गई,
है रूप चतुर्भुज दिखलाया,
पिता मात को धीर धराने को,
मथुरा की जेल में जन्म लियो,
भक्तों के कष्ट मिटाने को,


एक एक कर पापी भैया ने,
बहना के सात सुत मारे हैं,
मत पूछों वासुदेव देवकी ने,
दिन कैसे यहाँ गुजारे हैं,
आठवे बेटे को जनम दिया,
बैरी को स्वर्ग पठाने को,
मथुरा की जेल में जन्म लियो,
भक्तों के कष्ट मिटाने को,

खुल गई बेड़ी दुखियारी की,
कारागृह के खुल गए ताला,
वासुदेव चले सर धर के,
यमुना का कहर है मतवाला,
अंगड़ाई जमुन भी लेने लगी,
मोहन के चरण धुलाने को,

मथुरा की जेल में जन्म लियो,
भक्तों के कष्ट मिटाने को,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जन्माष्टमी स्पेशल Krishna Bhajan | मथुरा की जेल में जनम लिया | Krishan Janamashtmi | Sanjo Baghel
Bhajan - Mathura Ki Jail Mein Janam Liya
Album - Aaya Re Makhan Chor
Singer - Sanjo Baghel
Music - Parshuram Patel
Lyric - Vinod Sen, Govind Singh 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url