राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ तुम्हीं से प्यार करता है लिरिक्स Radha Meri Ye Kanhaiya Lyrics

राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ तुम्हीं से प्यार करता है लिरिक्स Radha Meri Ye Kanhaiya Lyrics

 
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ तुम्हीं से प्यार करता है लिरिक्स Radha Meri Ye Kanhaiya Lyrics

बरसाने की छोरी, गोकुल का छोरा,
दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करूँगा,
दिल ये तुम्हारा राधा चोरी करूँगा,
बहियाँ मरोड़ूँ, जोरा जोरी करूँगा,
तेरा कान्हा किसी और पे ना मरता है,
राधिके,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता है,
ओ कान्हा मुझे यूँ ना सताओं,
बइयाँ मरोड़ों ना यूँ हाथ लगाओं,
मेरी मीठी मीठी बातों में ना आओगे,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,
ना दिल को लगाउंगी,
चाहें जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,

प्यार तुम्हें करता हूँ सबसे ज्यादा,
अपने कन्हैया का समझो इरादा,
सब समझती हूँ झूठे बहुत हो,
प्यार में कितनों के टूटे बहुत हो,
तेरे रूठ जाने से ये दिल डरता है,
राधिके,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता हैं,
राधा मेरी तेरा ये कन्हैयाँ, तुम्हीं से प्यार करता हैं,

जानती हूँ तेरे सब इरादें,
यूँ ही नहीं रटते हो राधे राधे,
जाने ये दुनियां ये सारा ज़माना,
तेरा कन्हैया है, तेरा दीवाना,
मैं हूँ राधा तुझे यूँ ही तड़पाऊँगी,
चाहे जितना भी प्यार से मना ले,
ना दिल को लगाऊँगी,

भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव १२ अगस्त को मनाया जाने वाला है। कृष्ण जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए यह सबसे शुभ और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। यह शुभ दिवस अत्यंत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इसी दिन भगवान विष्णु के अवतार के रूप में हुआ है।  भगवान श्री कृष्ण का जन्म पांच हजार साल पहले मध्यरात्रि में मथुरा शहर में द्वापर युग में हुआ था। कृष्ण जन्माष्टमी एक लोकप्रिय और बहुप्रतीक्षित त्योहार है और पूरे भारत में गोकुलाष्टमी, सातम अथम, कृष्णाष्टमी, श्रीकृष्ण जयंती और अष्टमी रोहिणी जैसे विविध नामों से मनाया जाता है।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल राधा कृष्ण DJ डांस भजन | Janmastami Dj Dance Bhajan | Janmastami
Artist - Shivam & Shiva Agnihotri
Lyrics - kabir
Music - babban vishhnu
Dop & Camera :- Dharmender Sagar (Sonotek)
Edit By:- Ankit Bhatt (Sonotek)

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें