मेरी भक्ति में रंग भर जाओ आओजी गजानन लिरिक्स

मेरी भक्ति में रंग भर जाओ आओजी गजानन लिरिक्स Meri Bhakti Me Rang Bhar Jaao Lyrics

 
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ आओजी गजानन लिरिक्स Meri Bhakti Me Rang Bhar Jaao Lyrics

मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ

आओ जी गजानन आओ,
पार्वती के पुत्र गजानन,
पुत्र गजानन, पुत्र गजानन
पार्वती के पुत्र गजानन,
प्रभु शंकर के मन भाओ, मन भाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,

रिद्धि सीधी को संग ले आना,
संग ले आना संग ले आना,
रिद्धि सीधी को संग ले आना,
इक वार दर्श दिखलाओ, दिखलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ
आओ जी गजानन आओ,
आके मुझको शुभ मति देना,
शुभ मति देना शुभ मति देना,
आके मुझको शुभ मति देना,
मुझे प्रेम सुदा रस पिलाओ, पिलाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,

मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
ॐ गं गणपतये नमो नमः,
सिद्धिविनायक नमो नमः,
अष्टविनायक नमो नमः,
गणपती बाप्पा मोरया,
मेरी भक्ति में रंग भर जाओ, भर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,
मेरा धन्य जीवन कर जाओ, कर जाओ,
आओ जी गजानन आओ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Singer: Sohini Mishra
Music Director: J Subhash
Lyrics: Traditional
Language: Hindi
Edit & Gfx : Prem Graphics PG 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें