सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज भजन लिरिक्स

सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज लिरिक्स Meri Maiya Jhunjhanwali

 
सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज लिरिक्स Meri Maiya Jhunjhanwali Lyrics

मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज मैं बोल्यों,
हाथ जोड़ कर अर्ज करूँ थारा दर्शन रा पट खोलो,
सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज मैं बोल्यों,
हाथ जोड़ कर अर्ज करूँ थारा दर्शन रा पट खोलो,

इक सहारो थारो ऐ दादी और ना कोई सहारो,
डगमग डोले जीवन नैयाँ, आकर पार उतारो,
डगमग डोले जीवन नैयाँ, आकर पार उतारो,

सब की सुनने वाली मैया म्हारी भी सुन लीज्यो,
दरवाजे पे खड्यो उडीकूँ दर्शन म्हानें दीज्यो,
दरवाजे पे खड्यो उडीकूँ दर्शन म्हानें दीज्यो,

जग ये कहता मात भवानी लाज बचाने वाली,
नव दुर्गा है रूप तेरा तू काली है मतवाली,
नव दुर्गा है रूप तेरा तू काली है मतवाली,
सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज मैं बोल्यों,
हाथ जोड़ कर अर्ज करूँ थारा दर्शन रा पट खोलो,
सुन मेरी मैया झुंझुन वाली तन्ने आज मैं बोल्यों,
हाथ जोड़ कर अर्ज करूँ थारा दर्शन रा पट खोलो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song Credits
Title : Meri Maiya Jhunjhunwali
Voice : Shubham Rupam
Lyrics : Traditional
Music : Ramesh Mishra 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें