लगा दादी चरणों का ध्यान लिरिक्स Laga Dadi Charanon Ka Dhyan
लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान, अपने बच्चों को देती ये, अपने बच्चों को देती ये, मुँह माँगा वरदान, लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान।
झुंझुनू जाकर देखो, शरण में आकर देखो, हाथ ये सिर पर रख दे, की सिर को झुकाकर देखो, अगर संकट हो भारी, तो ध्याकर माँ को देखो,
ये दौड़ी दौड़ी आती, बुलाकर माँ को देखो, अमृत की बरसात ये करती, अमृत की बरसात ये करती, ऐसी दया निधान, लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान।
ये धौरा की महारानी, बना झुंझुनू रजधानी, की स्वर्ण सिंहासन बैठी, करे सबकी निगरानी, ये सच्चा न्याय चुकावे, देख लो अरजी देकर,
Dadi Sati Bhajan Lyrics in Hindi
नज़र में सेठाणी के, सभी है एक बराबर, ऐसी सेठाणी के आगे, ऐसी सेठाणी के आगे, झूठी सबकी शान, लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान।
है जितने ज्ञानी ध्यानी, करे माँ तेरा सुमिरन, वो दादी दादी जपते, चरण का करते वंदन, बने गर सागर स्याही, कलम वन हो उपवन,
तेरे श्री चरण की महिमा, का ना हो पूरा वर्णन, अज्ञानी कैलाशी को दे, अज्ञानी कैलाशी को दे, लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान।
लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान, अपने बच्चों को देती ये, अपने बच्चों को देती ये, मुँह माँगा वरदान, लगा दादी चरणों का ध्यान, लगा दादी चरणों का ध्यान।
लगा दादी चरणों में ध्यान ~ New Dadi Bhajan ~ Vikash Sugadh ~ Sci Bhajan Official
Laga Daadi Charanon Ka Dhyaan, Laga Daadi Charanon Ka Dhyaan, Apane Bachchon Ko Deti Ye, Apane Bachchon Ko Deti Ye, Munh Maanga Varadaan, Laga Daadi Charanon Ka Dhyaan, Laga Daadi Charanon Ka Dhyaan.