मोरिया पंख (पाँख) तेरी दे दे मैं श्याम
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
पंख या श्याम के घणी भावे,
मुकुट पे लहर लहर लहरावे,
मोरिया काम मेरो कर दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
श्याम के मुकुट की शोभा बढ़ावे,
आ दर्शन भक्ता ने यो लुभावे,
मेरे पे या किरपा तू करदे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
तेरी या बंक की महिमा न्यारी,
श्याम ने लागे जी से प्यारी,
मेरे पे मेहर या कर दे रे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
यो सुनील धिंगनिया गुण गावे,
तेरो एहसान कदे ना भुलावे,
या किस्मत मेरी जगा दे रे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
मोरिया पंख तेरी दे दे,
रे मैं श्याम के मुकुट लगाऊँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Provided to YouTube by Believe SAS
Morya Pankh Teri Dede · Sunil Sharma · Traditional · Gulshan Sharma
Morya Pankh Teri Dede
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं