म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार कहियो मेरे बाबा भजन

म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार कहियो मेरे बाबा Mhane Salasar Bula Lo Ek Baar Kahiyo Mere Baba

 
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार कहियो मेरे बाबा लिरिक्स Mhane Salasar Bula Lo Lyrics

म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,
कहियो मेरे बाबा से, कहियो मेरे बाबा से,
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,

भागचंद अपनी सुध बिसराई,
सुध बिसराई बाबा, सुध बिसराई,
राम भगत तुम भगत सहाई,
सुन लो हे सरकार,
कहियो मेरे बाबा से,
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,

भगत पे बिपदा आन पड़ी है,
आन पड़ी है बाबा आन पड़ी है,
बीच भँवर मेरी नाँव पडी है,
आके लगा दो बेड़ा पार,
कहियो मेरे बाबा से,
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,

कोई तो मेरे बाबा से कहना,
बाबा से कहना मेरे साँवरे से कहना,
रास्ता तुम्हारा देखे ये नैना,
कोई तो मेरे बाबा से कहना,
सुन लो लखदातार,
कहियो मेरे बाबा से,
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,
झूठा है बाबा संसार सारा,
संसार सारा बाबा संसार सारा,
तुम्हीं हो बाबा अब मेरा सहारा,
गोविन्द की करदो नैया पार,
कहियो मेरे बाबा से,
म्हानें सालासर बुला ल्यो एक बार,
कहियो मेरे बाबा से,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सालासर बुलाईयो बालाजी जी | Salasar Bulaiyo Bala Ji | Govind Chauhan | Rathore Cassettes Title Song :- Salasar Bulaiyo Bala Ji
Singer :- Govind Chauhan
Artist :- Sk Chauhan, Jasika Ray
Lyrics :- Govind Chauhan
Music :- RD Studio Hanumangarh 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें