मुझे राधे राधे नाम सुनाई दे भजन

मुझे राधे राधे नाम सुनाई दे भजन

 
मुझे राधे राधे नाम सुनाई दे लिरिक्स Mujhe Radhey Radhey Naam Sunaai De Lyrics Uma Lahari

राधे राधे, जय श्री राधे राधे,
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिन्दरावन की यह गलियाँ,
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे,

टेढ़ी वह मटक, बाकी से लटक,
मुस्कान है अधरों की,
पथ भूले पथिक, कहते हैं रसिक,
 क्या बात है नजरों की,
दीदार करे जो घायल, हो जाता तेरा वह कायल,
तेरी बाकी बाकी, सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे,
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे,

तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी
उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी,
छम छम करती है पायल,
झूमें लहरी दिल पागल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे,
राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मुझे राधे नाम सुनाई दे | श्री राधे | Radha Krishna Bhajan by Uma Lahari | Mujhe Radhe Naam Sunai De Song: Mujhe Radhe Naam Sunai De
Singer: Uma Lahari
Music: Bawa Gulzar
Lyricist: C.S. Lahari
Master & Mix: Bsanj (Sanjeev Ji)
Special Thanks: Nimbrak Peeth Salemabad 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post