तेरे दर आने को ये दिल मेरा तड़पता
तेरे दर आने को ये दिल,
मेरा तड़पता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
लाख समझाने पर ये दिल,
नहीं समझता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
तेरी गलियों में फिर से आना है,
फिर वही महफ़िलें सजाना है,
प्रेमियोँ का जहाँ वो प्यार मिला,
जब भी चाहा तेरा दीदार मिला,
उसी दर पे मेरा ये दिल,
प्रभु बहलता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
तेरे प्रेमी तेरे दीवानें हैं,
अपने समझो नहीं बेगाने हैं,
हर घड़ी तेरे साथ रहना है,
दिल में जो कुछ है तुमसे कहना है,
क्या ये सुनके भी तेरा दिल,
नहीं पिघलता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
ख़्वाब आँखों में फिर सजाएं हैं,
आस दिल में मिलने की लाएं हैं,
ये तड़प अब सही ना जायेगी,
फिर से मिलने की घड़ी आएगी,
फिर से मिलने की घड़ी आएगी,
अब यही सोच के विकास भी सम्भलता है,
अब यही सोच के विकास भी सम्भलता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
लाख समझाने पर ये दिल,
नहीं समझता है,
कैसे दिल को प्रभु संभालें,
ये मचलता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
खाटू जाने की तड़प हो तो ज़रूर सुने | तेरे दर आने को दिल मेरा तड़पता है | Tadap by Bikash Pareek Song: Tadap
Singer: Bikash Pareek (9864878270)
Music: S.P. Chatterjee
Studio: SP Studio
Lyricist: Bikas Pareek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं