श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना भजन
श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है,
राम नाम की भक्ति को, जन जन में जगाना है,
श्री राम जय राम जय जय राम,
राम नाम को जपने से हर संकट मिट जाते हैं,
राम नाम को रटने से कष्ट सारे कट जाते हैं,
बोलो राम राम राम,
रम नाम को भेजने से भव सागर तर जाते हैं
राम नाम का ध्यान धरें तो आत्म तृप्त हो जाते हैं,
श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है,
राम नाम की भक्ति को जन जन में जगाना है,
श्री राम जय राम जय जय राम,
राम नाम से पापियों के पाप सारे धुल जाते हैं,
राम नाम की शक्ति सुख सम्पदा घर आते हैं ,
राम नाम की माला से मनवांछित फल पाते हैं,
राम नाम को गाने से प्रभु दर्शन हो जाते हैं
श्री राम कथा की महिमा को घर घर में पहुँचाना है,
राम नाम की भक्ति को जन जन में जगाना है,
श्री राम जय राम जय जय राम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shree Ram Bhajan 2020 | श्री राम की महिमा (with Lyrics) | Satyajit Jain (Latest Ram Bhajan)
Song: Shree Ram Ki Mahima
Singer: Satyajit Jain -8777676794
Music: Dipanjan Roy
Composer: Satyajit Jain
Lyricist: Kalpana Jain
Video: Vaishnavi Creations
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं