मेरी आँख भर आई तूने दया जो श्याम बरसाई
मेरी आँख भर आई तूने दया जो श्याम बरसाई
बिछड़े कभी ना हम,मेरे श्याम तुमसे,
जी ना सकूँगा मैं,
सुन लो क़सम से।
जब भी मैं भटका,
तू बना सहाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आई,
मेरी आँख भर आयी,
आँख भर आई,
तूने दया जो श्याम बरसाई,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई।
कैसे मैं भूलूँ कोई साथ नहीं था,
थामे जो ऐसा मुझे हाथ नहीं था,
आख़िर में तूने मेरी,
आख़िर में तूने मेरी,
पकड़ी कलाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आयी,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई,
अनजान राहों में भटक रहा था,
अँधेरों में दिल ये मेरा धड़क रहा था,
आखिर में तूने मुझे,
आखिर में तूने मुझे,
राह दिखाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आयी,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई,
समझ लिया क्यों आँसू मेरे बहते हैं,
हारे का साथी तुझे क्यूँ कहते हैं,
हारे हुए को तूने,
हारे हुए को तूने,
जीत दिलाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आयी,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई,
इस बेसहारे का सहारा बना तू,
श्याम कहे भक्तों का किनारा बना तू,
डूबी हुई नैया को,
डूबी हुई नैया,
पार लगाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आयी,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई,
जब भी मैं भटका,
तू बना सहाई,
मेरी आँख भर आई,
बीते पलों की याद जो आई,
मेरी आँख भर आयी,
आँख भर आई,
तूने दया जो श्याम बरसाई,
मेरी आँख भर आई,
आँख भर आई।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
मेरी आँख भर आयी - संजय मित्तल जी भावपूर्ण श्याम भजन - Sanjay Mittal - Khatu Shyam Ji Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.