ओ मेरे साँवरे सुनो जरा
जब पड़ जाता मैं तन्हाँ,
दिल मेरा घबराए,
तेरे नाम की श्याम प्रभु,
मुझको हिचकी आए,
बातें दिल की मेरी,
सब तुझे है पता,
ओ मेरे साँवरे, सुनो ज़रा,
बन के रहना मेरे, यूँ ही तुम,
ओ मेरे साँवरे, सुनो ज़रा,
ओ मेरे सांवरे, सुनो जरा,
रंग बदलती दुनियाँ का,
है दस्तूर अनोख़ा,
रंग बदलती दुनियाँ का,
है दस्तूर अनोख़ा,
कब मिल जाए अपनों से,
हमको यहाँ पे धोखा,
रूठ जाए ये जग,
तुम ना होना ख़फ़ा,
ओ मेरे साँवरे, सुनो ज़रा,
ओ मेरे सांवरे, सुनो जरा,
तुमसे ही आबाद मेरी,
ये छोटी से दुनियाँ,
तुमसे ही हर चाहत है,
तुमसे मेरी खुशियाँ,
और चाहूँ भला,
इससे ज्यादा मैं क्या,
ओ मेरे साँवरे, सुनो ज़रा,
ओ मेरे सांवरे, सुनो जरा,
बेरंग से इस जीवन में,
अपना रंग चढ़ाया,
तूनें अपनी खुशबू से,
"संजय" (संजय जी पारीक-गायक) को महकाया,
करता "कुंदन" (लेखक-) तेरा,
साँवरे शुक्रिया,
ओ मेरे साँवरे, सुनो ज़रा,
ओ मेरे सांवरे, सुनो जरा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एकादशी स्पेशल भजन /ओ मेरे साँवरे सुनो ज़रा | Shyam Bhajan | Sanjay Pareek New Bhajan | Saawariya Album - O Mere sanware
Song - O Mere Sanwarw Suno
Singer - Sanjay Pareek
Lyrics - Kundan Akela
Music - Sonu Sharma
Label - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं