सर पे मेरे हाथ फिराए मोरछड़ी लहराता लिरिक्स Sar Pe Mere Hath Phiraye Morchadi Lahrata Lyrics
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
आँसूं पौंछे मुझसे बाबा,
बहना क्या मज़बूरी है,
एक तू समझे भाषा समझें,
फिर कहना क्या जरुरी है,
हाथ तेरा हो सर पे मेरे,
संकट भी घबराता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
घर से निकलते ही मेरे बाबा,
सर तूफ़ा मंडराता है,
हर दुःख गम क्यों तेरे होते,
मुझे क्यों तड़पाता है,
भटकूँ जब भी राह से बाबा,
मंजिल तक पहुँचाता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
काँटों भरी हैं रहे जग की,
इन पे मैं ना चल पाऊँ,
मेरे अपने मुझको गिराते,
गिर के मैं ना उठ पाऊँ,
बीच भँवर जब हो मेरी नैयाँ,
तू मांझी बन आता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
झूठी दुनियाँ में एक बाबा,
साँचा तेरा द्वार मिला,
दास विनायक और श्रुति को,
तेरा ही आधार मिला,
साथी बन कर श्याम हमारा,
हर पल साथ निभाता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
आँसूं पौंछे मुझसे बाबा,
बहना क्या मज़बूरी है,
एक तू समझे भाषा समझें,
फिर कहना क्या जरुरी है,
हाथ तेरा हो सर पे मेरे,
संकट भी घबराता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
घर से निकलते ही मेरे बाबा,
सर तूफ़ा मंडराता है,
हर दुःख गम क्यों तेरे होते,
मुझे क्यों तड़पाता है,
भटकूँ जब भी राह से बाबा,
मंजिल तक पहुँचाता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
काँटों भरी हैं रहे जग की,
इन पे मैं ना चल पाऊँ,
मेरे अपने मुझको गिराते,
गिर के मैं ना उठ पाऊँ,
बीच भँवर जब हो मेरी नैयाँ,
तू मांझी बन आता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
झूठी दुनियाँ में एक बाबा,
साँचा तेरा द्वार मिला,
दास विनायक और श्रुति को,
तेरा ही आधार मिला,
साथी बन कर श्याम हमारा,
हर पल साथ निभाता है,
सर पे मेरे हाथ फिराएँ,
मोरछड़ी लहराता है,
जब भी मेरा दिल घबराए,
खाटू वाला आता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सर पर मेरे हाथ फिराये | खाटू श्याम जी दिल को छू जाने वाला भजन | Shruti Sukhija | Saawariya Album - Mere Sar Pe Haat Firaye
Song - Mere Sar Pe Haat Firaye
Singer - Shruti Sukhija
Music - G. K. Recordings
Lyrics - Shruti Sukhija
Song - Mere Sar Pe Haat Firaye
Singer - Shruti Sukhija
Music - G. K. Recordings
Lyrics - Shruti Sukhija
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं