जरा सामने तो आओ गोपाल जी लिरिक्स Jara Saamne To Aao Gopal Ji Lyrics-Rakesh Kala

जरा सामने तो आओ गोपाल जी लिरिक्स Jara Saamne To Aao Gopal Ji Lyrics-Rakesh Kala

 
जरा सामने तो आओ गोपाल जी लिरिक्स Jara Saamne To Aao Gopal Ji Lyrics-Rakesh Kala

ज़रा सामने तो आओ, गोपाल जी,
छुप छुप माखन चुराने का क्या राज़ है,
तुम छुप ना सकोगे नन्द लाल जी,
माँ यसोदा के मन की आवाज है,
ज़रा सामने तो आओ, गोपाल जी,

हम तुम्हें खिलाएँ, तुम नहीं खाओ,
ऐसा कभी ना हो सकता,
भक्तों के हाथों भोग ना लगाओ,
ऐसा कभी ना हो सकता,
 अब आ भी जा नन्द के लाला,
ग्वाल बालों की ये आवाज़ है,
तुम छुप ना सकोगे नन्द लाला,
माँ यसोदा के मन की आवाज है,
ज़रा सामने तो आओ, गोपाल जी,

आ के तोड़ मेरी दहिया की मटकी,
तेरे लिए ही संभाली है,
माखन सजाया, मिश्री सजाई,
सज गयी भोग की थाली है,
सबके मन की तू जाने मोहन,
सबके दिल का तो तू ही सरताज है,
तुम छुप ना सकोगे नन्द लाला,
माँ यसोदा के मन की आवाज है,
ज़रा सामने तो आओ, गोपाल जी,

बंसी की धुन, हमें मधुर सुना दो,
भगतों ने तुमको पुकारा है,
"चन्दन" कहता इस कलियुग में,
तू ही तो भव का किनारा है,
तूने द्रौपदी सुदामा की मोहन,
जैसे बचाई लाज़ है,
तुम छुप ना सकोगे नन्द लाला,
माँ यसोदा के मन की आवाज है,
ज़रा सामने तो आओ, गोपाल जी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
दिल से गुण गुनने लगेंगे ये भजन। छुप छुप माखन चुराने का क्या राज है। New Hindi Shyam Bhajan Dj Bhajan - Chup Chup Makhan churane Ka Kya Raj Hai
Singer - Rakesh Kala
Writer - Sanjay Tiwari
Company / Label :- Prabhu Kripa
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें