साँवरे की राखी-ये बँधन टूटे ना साथ ये छूटें ना भजन
साँवरे आजा रे, साँवरे आजा रे,
सुन लो मेरे सांवरे भैया,आगे करो कलाई,
आया है त्यौंहार ये बहना, राख़ी लेकर आई,
ये बँधन टूटे ना, साथ ये छूटें ना,
घर आने को तू करता, हरबार ही आना कानी,
इसलिये तेरे दर पे,मैंने आने की ठानी,
लेकर आस खड़ी हूँ दर पे, कर ले मेरी सुनाई,
आया है त्यौंहार ये बहना, राख़ी लेकर आई,
ये बँधन टूटे ना, साथ ये छूटें ना,
रेशम की डोरी में मैंने,मेरा प्यार छिपाया
हर सुख दुःख में साथ रहेगा,ये विश्वास समाया
चाहे छोटी चाहे बड़ी हो,सारी बात बताई
आया है त्यौंहार ये बहना, राख़ी लेकर आई,
ये बँधन टूटे ना, साथ ये छूटें ना,
जल्दी से तुम श्याम चलो,अब मेरा नेक भी देदो
मेरे बुलाने पे आना है,वादा एक ही देदो
कहे सचिन सारी बहनों का,तुमसा एक हो भाई
आया है त्यौंहार ये बहना, राख़ी लेकर आई,
ये बँधन टूटे ना, साथ ये छूटें ना,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Raksha Bandhan 2024 | सांवरें की राखी | उपासना महत्ता | Latest Khatu Shyam Bhajan |Rakhi Bhajan 2024
Song: Sanwrein Ki Rakhi
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Sachin Tulsiyan
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं