सुन ले कन्हैया अरजी हमारी भजन
सुन ले कन्हैया अरजी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
हम पे क्या बीती, कैसे बताएँ,
किस दौर से गुजरे, कैसे सुनाएँ,
तुम को पता है हाल मुरारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
लाज पे आँच बाबा, आने ना पाए,
जाए तो जान जाए, आन ना जाए,
सारा ज़माना इसका शिकारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
लाज की भिक्षा, झोली में दे दो,
भटक़ रहा हूँ, शरण में ले लो,
दर पे खड़ा है तेरा भिखारी,
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
जो भी कहोगे वो ही करूँगा,
जैसे रखोगे वैसे रहूँगा,
तुझपे भरोसा मेरा है भारी
सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
सुन ले कन्हैया अरजी हमारी,
तारो ना तारों ये है, मरज़ी तुम्हारी,
सुन ले कन्हैयाँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
एकादसी स्पेशल : Sunle Kanhaiya Arji Hamari - श्याम जी का बहुत प्यारा भजन - Sanjay Mittal - Saawariya
Song - Sun Le kanhaiya
Singer - Sanjay Mittal