बात दिल की मेरे आके सुन सांवरे बात दिल की मेरे, आके सुन सांवरे, तू मुझे घर घड़ी, आज़माया ना कर। तू है मालिक मेरा, मैं तेरा दास हूँ, मेरे बदले किसी को, बुलाया ना कर। चाहे जितना मेरा, इम्तिहान ले, मैं तेरा हूँ तेरा, बेकदर यूँ ना कर, तेरा छोड़ू ना दर, छोड़ ना तू मुझे, ऐ मेरे सांवरे, देख कर यूँ मुझे, मुस्कुराया ना कर, बात दिल की मेरे, आके सुन सांवरे, तू मुझे घर घड़ी, आज़माया ना कर, बात दिल की मेरे। कैसे जाऊँगा मैं, तेरे द्वार से, पास अपने बिठा ले, तू प्यार से, ये सितम, कर ख़तम, जी ना पाएंगे हम, तेरी चौखट पे ही, जीना मरना मुझे, तुझको मेरी कसम, यूँ रुलाया ना कर, बात दिल की मेरे, आके सुन सांवरे, तू मुझे घर घड़ी, आज़माया ना कर, बात दिल की मेरे। तेरे बिन सांवरे, चैन पाऊं ना, छोड़ दामन तेरा, दूर जाऊं ना, है सही, सच यही, झूठ कहता नहीं, तेरे खाटू में ही, सांस लूँ आखिरी, हाथ सर से मेरे तू, हटाया ना कर, बात दिल की मेरे, आके सुन सांवरे, तू मुझे घर घड़ी, आज़माया ना कर, बात दिल की मेरे। बात दिल की मेरे, आके सुन साँवरे, तू मुझे घर घडी, आजमाया ना कर। तू है मालिक़ मेरा, मैं तेरा दास हूँ, मेरे बदलें किसी को, बुलाया ना कर। भजन श्रेणी :
खाटू श्याम जी भजन
VIDEO
बात दिल की मेरी आज सुन साँवरे | New Shyam Song 2021 | Shyam Bhakti Song | Saawariya
Baat Dil Ki Mere, Aake Sun Saanvare, Tu Mujhe Ghar Ghadi, Aazamaaya Na Kar. Tu Hai Maalik Mera, Main Tera Daas Hun, Mere Badale Kisi Ko, Bulaaya Na Kar. ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Click Here To Visit Home Page