सुनकर करुण पुकार साँवरा सो नहीं सकता लिरिक्स

सुनकर करुण पुकार साँवरा सो नहीं सकता लिरिक्स Sunkar Karun Pukar Sanwara

 
सुनकर करुण पुकार साँवरा सो नहीं सकता लिरिक्स Sunkar Karun Pukar Sanwara Lyrics

सुनकर करुण पुकार, साँवरा सो नहीं सकता,
भगत बुलाए ये नहीं आएं हो नहीं सकता,

भगत तो जान है इसकी, भागत में प्राण अटके हैं,
 भगत को याद कर कर के, इसके दिन रात कटते हैं,
और कहीं पर भी इसका दिल नहीं लगता,
भगत बुलाए ये नहीं आएं हो नहीं सकता,
सुनकर करुण पुकार, साँवरा सो नहीं सकता,

भगत ठोकर खाकर गिरता, तो इसको चोट आती है,
भगत के पास में इसकी आत्मा दौड़ जाती है,
हो जाता बेचैन ये इक पल नहीं रुकता,
भगत बुलाए ये नहीं आएं हो नहीं सकता,
सुनकर करुण पुकार, साँवरा सो नहीं सकता,

ये दुनियाँ रखता क़दमों में भगत को दिल में रखता है,
हुकूमत करता दुनियाँ पे भगत से  प्यार करता है,
दुनियाँ मरती है इस पे ये भगतों पर मरता,
भगत बुलाए ये नहीं आएं हो नहीं सकता,
सुनकर करुण पुकार, साँवरा सो नहीं सकता,

रहता दिन रात चिंता में, भगत कहीं रूठ नहीं जाए,
भगत का मेरे ऊपर से, भरोसा टूट नहीं जाए,
बनवारी (लेखक) कोशिश यही ये करता रहता,
भगत बुलाए ये नहीं आएं हो नहीं सकता,
सुनकर करुण पुकार, साँवरा सो नहीं सकता,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
ये भजन पसंद नहीं आएगा हो ही नहीं सकता || Lord Krishna Bhajan By Saurabh-Madhukar || Krishna Bhajan
Krishna Bhajan: Sunkar Karun Pukaar Sanwara So Nahi Sakta
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Shri. Jai Shankar Choudhary (Banwari Ji)
Music Label: Sur Saurabh Industries.

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें