चन्दन का है पलना रेशम की है डोर

चन्दन का है पलना रेशम की है डोर लिरिक्स

 
चन्दन का है पलना रेशम की है डोर लिरिक्स Chandan Ka Hai Palana Resham Ki Hai Dor Lyrics

चन्दन का है पलना, रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर,
चन्दन का है पलना, रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,
देख यसोद मैय, मन ही मन फूले,
आज कन्हैयाँ मेरा पलना में झूले,
आज ख़ुशी छाई है गोकुल में चारों ओर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,
चन्दन का है पलना, रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,

थपक सुलाएं मैया, झपक के आँचल,
माथे पे टीका सोहे, आँखों में काजल,
सबना देव बधैया, यसोदा के कर जोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,
चन्दन का है पलना, रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नन्द किशोर,
चन्दन का है पलना, रेशम की है डोर,
वृन्दावन में झुला झूले नटवर नंदकिशोर,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
बांके बिहारी का प्यारा भजन ~ चन्दन का है पलना रेशम की है डोर ~ Vijay Soni ~ Krishna Bhajan
Bhajan :- Chandan Ka Hai Palna
Singer :- Vijay Soni
Studio :- SCI 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post