तेरी जय हो गणेश लिरिक्स-मास्टर सलीम Teri Jay Ho Ganesh Ganesh Bhajan
प्रथमे गुराजी को वंदना,
द्वितीय आद गणेश,
तृतीये सिमरा शारदे,
मेरे कारज करो हमेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
किस जननी ने तेन्नु जनम दियो है,
किस जननी ने तेन्नु जनम दियो हैं,
किसने दियो उपदेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
माता गौरां (गौरी माता ) ने तेन्नु (तुझको) जनम दियो है,
शिव जी ने दियो उपदेश (ज्ञान),
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
कारज पूरण तद (जब ही ) होवें,
गणपति पूजौं जी हमेश (हमेशां),
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
सिमर चरण तेरा ध्यानू यश गावे,
हिरदय करो परवेस (प्रवेश),
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ganesh Bhajan: Teri Jai Ho Ganesh
Singer: SALEEM
Music Director: SALEEM-PARVEZ
Lyricists: RAJU HARIPURIYA,PURAN SHAHKOTI
Artist: SALEEM
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|