तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी नाम जपले घड़ी
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी,
झूठी माया का परदा पड़ा, अँधा बन के जगत में खड़ा ,
सारी बाते समझता है तूँ, पर तू तो है चिकना घड़ा,
मौत आगे चले ना तड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी,
कर न काया का दिल में गुमान, झूठी कोरी है इसकी ये शान,
तू अकड़ता है किस बात पर, बिन बताये निकल जाए प्राण,
ना है टूटी की कोई झड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी,
नेक करमों से जीवन सुधार, थोड़ा कर ले प्रभु से भी प्यार,
एक ये ही सहारा तेरा डूबती नैयाँ करता है पार
श्याम सुंदर से जोड़ो लड़ी, जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी, नाम जपले घड़ी दो घड़ी,
तेरी नैयाँ भँवर में पड़ी,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तेरी नईया I Tere Naiya I Soni Sister I Latest Krishna Bhajan II krishana song II Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं