राधे का श्याम जाने सारा बृज धाम लिरिक्स Radhey Ka Shyam Jaane Sara Brij Dham Lyrics
राधे का श्याम जाने सारा बृज धाम,
राधे मान जाओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
वृन्दावन से बरसाने आया हूँ तुझे मनाने,
कभी छेड़ूँगा, मेरी राधा प्यारी,
जानू तेरा हाल, तू चलेगा कोई चाल,
नहीं करनी है तुझसे यारी,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
तू ही मेरी जान तू ही बाँसुरी की तान है,
तुझसे ही प्यारी राधा, मेरी पहचान है,
अपनी आदत से कान्हाँ बाज़ नहीं आओगे,
पास चली आऊँगी तो मुझको सतावोगे,
मिलने का है इरादा,
नहीं छेड़ूँगा है वादा,
अब और ना मुझे तड़पाओ,
ओ मेरे हमदम,
झूठी खाते हो कसम,
मीठी बातों में ना,
मुझको फसाओ,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
राधे बिन श्याम आधा,
बोले है जमाना,
तुझसे है नाता दिल का,
जन्मों पुराना,
जब करते हो वादा,
तो निभाया भी करो,
कान्हा कान्हा पुकारूँ,
तो आ जाया करो,
करता हूँ मैं कबूल,
हो गई थी मुझसे भूल,
राधे पायल तो छनकाओ,
बड़े आये हो मनाने,
चलो रास रचाने,
प्यारी बंसी की धुन तो सुनाओ,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
राधे मान जाओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
वृन्दावन से बरसाने आया हूँ तुझे मनाने,
कभी छेड़ूँगा, मेरी राधा प्यारी,
जानू तेरा हाल, तू चलेगा कोई चाल,
नहीं करनी है तुझसे यारी,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
तू ही मेरी जान तू ही बाँसुरी की तान है,
तुझसे ही प्यारी राधा, मेरी पहचान है,
अपनी आदत से कान्हाँ बाज़ नहीं आओगे,
पास चली आऊँगी तो मुझको सतावोगे,
मिलने का है इरादा,
नहीं छेड़ूँगा है वादा,
अब और ना मुझे तड़पाओ,
ओ मेरे हमदम,
झूठी खाते हो कसम,
मीठी बातों में ना,
मुझको फसाओ,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
राधे बिन श्याम आधा,
बोले है जमाना,
तुझसे है नाता दिल का,
जन्मों पुराना,
जब करते हो वादा,
तो निभाया भी करो,
कान्हा कान्हा पुकारूँ,
तो आ जाया करो,
करता हूँ मैं कबूल,
हो गई थी मुझसे भूल,
राधे पायल तो छनकाओ,
बड़े आये हो मनाने,
चलो रास रचाने,
प्यारी बंसी की धुन तो सुनाओ,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
कान्हाँ तू तो है काला, मुरली वाला,
जाओ जी मेरे पास आओ ना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधा-अष्ठमी स्पेशल : यह मधुर भजन सुनने से आपके रोम-रोम में प्रेम-रस भर जायेगा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं