तुम श्याम मेरे मैं हूँ तुम्हारा भजन लिरिक्स
तुम श्याम मेरे मैं हूँ तुम्हारा भजन लिरिक्स Upasana Mehata Tum Shyam Mere Main Hu Tumhara Bhajan
तुम श्याम मेरे, मैं हूँ तुम्हारा,
जीने को काफ़ी है, तेरा सहारा,
हार के ये दिल मेरा, जब उदास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
जबसे बना है, तू हम सफ़र,
आशा हुई है, हर एक डगर,
खो गयी राहें मेरी, रस्ता नया दिखला दिया,
गिरूँ तो संभालेगा, विश्वास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
सोचा यही था, कुछ ना बचा,
पर खेल तूनें, ऐसा रचा,
ये कृपा तेरी प्रभु, मैं हारता भी जीत गया,
सदा साथ होने का, एहसास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
चलता रहा है, ये सिलसिला,
दर से तेरे ही, सब कुछ मिला,
और क्या माँगे "सचिन"(लेखक)
तुमको तुम्ही से माँग लिया,
तन मन में तेरा ही, एक वास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
जीने को काफ़ी है, तेरा सहारा,
हार के ये दिल मेरा, जब उदास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
जबसे बना है, तू हम सफ़र,
आशा हुई है, हर एक डगर,
खो गयी राहें मेरी, रस्ता नया दिखला दिया,
गिरूँ तो संभालेगा, विश्वास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
सोचा यही था, कुछ ना बचा,
पर खेल तूनें, ऐसा रचा,
ये कृपा तेरी प्रभु, मैं हारता भी जीत गया,
सदा साथ होने का, एहसास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
चलता रहा है, ये सिलसिला,
दर से तेरे ही, सब कुछ मिला,
और क्या माँगे "सचिन"(लेखक)
तुमको तुम्ही से माँग लिया,
तन मन में तेरा ही, एक वास होता है,
मेरा श्याम प्यारा, मेरे पास होता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mera Shyam Pyara | Upasana Mehta | खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन |New Khatu Shyam Bhajan 2024 Song: Mera SHyam Pyara
Singer Upasana Mehta
Lyrics Sachin Tulsiyan
Music: Binny Narang (9991980610)
Singer Upasana Mehta
Lyrics Sachin Tulsiyan
Music: Binny Narang (9991980610)
- हनुमान भजन हे दुख भन्जन मारुती नंदन Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
- पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे Pakad Lo Hath Banwari Nahi
- कौन कहता है भगवान आते नहीं अच्चुतम केशवं कृष्ण Koun Kahta Hai Bhagwaan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |