कौन कहता है भगवान आते नहीं अच्चुतम केशवं कृष्ण Koun Kahta Hai Bhagwaan Lyrics
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी वल्लभं ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कौन कहता है भगवान आते नहीं | Kaun Kehte Hai Bhagwan Aate Nahi | Achutam Keshavam Krishna Damodram
इस भजन में श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों को नमन किया गया है। अच्युत, केशव, दामोदर, राम, नारायण, जानकी नायक आदि नामों से श्री कृष्ण को जाना जाता है। इन सभी रूपों को हम कोटी कोटी नमन करते हैं।
Song : Kon Kehta Hai Bhagwaan AAte Nahi
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label Bhakti Sadhna (9466651081)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंइस भजन में श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों को नमन किया गया है। अच्युत, केशव, दामोदर, राम, नारायण, जानकी नायक आदि नामों से श्री कृष्ण को जाना जाता है। इन सभी रूपों को हम कोटी कोटी नमन करते हैं।
Song : Kon Kehta Hai Bhagwaan AAte Nahi
Singer : Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Label Bhakti Sadhna (9466651081)
- आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे Aasara Ik Tumhara
- बाबा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए भजन Baba Tere Charano Ki Gar Dhool JLyrics
- दिल में श्री राम बसे हैं संग माता जानकी Dil Me Shri Ram Base
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |