लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम भजन
लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम,
अपना बनाले तू ओ मेरे श्याम,
साथी बन जा तू ओ मेरे श्याम,
कितनो की टूटी नैया को मिला दिया साहिल से,
मैं भी बाबा डगमग हु दूर अभी हूँ मंजिल से,
डूब ना जाऊँ कहीं, अब तुम लो थाम,
लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम,
अपना बनाले तू ओ मेरे श्याम,
मुजको श्याम सहारा दे, क्योँ तू हमको बिसराए
हारे का तू साथी है, सुनके हम दर पे आए,
बात गर है सही, तू सम्भालो मुझे श्याम
लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम,
अपना बनाले तू ओ मेरे श्याम,
हमने चुना है साथी तुमको सुन ले ओ खाटूवाले
अंधेरो में उजाला तुम हो, हो दिनों के रखवाले
"विपिन" भुलाऊँ ना कभी, बाबा तेरा नाम
लाज बचाले तू ओ मेरे श्याम,
अपना बनाले तू ओ मेरे श्याम,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हर दुःख मिटेगा 5 मिनट सुन लेना बस |लाज बचाले श्याम | Upasana Mehta | Latest Khatu Shyam Bhajan 2024 Song: Laaz Bchale Shyam
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Vipin Goyal
Music: Binny Narang (9991980610)
You may also like...