आजारे आजारे मेरे सांवरिया
हम बेसहारा है तुम हमारा सहारा बनो,
डूबना जाए नईया हमारा किनारा बनों,
आजारे आजारे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया,
गम का मारा एक दुखियारा,
आया तेरे द्वारे,
रो रो कर के तुझे पुकारे,
रो रो करके तुझे पुकारे प्यासे नैन हमारे,
आजारे आजारे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया,
तेरा दर ही शाम सलोने,
मेराआखिरी दर है,
एक बार मुझ पर नजरे डालो,
एक बार मुझ पर नजरे डालो,
ध्यान तुम्हारा किधर है,
आजारे आजारे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया,
किसी का माझी किसी का,
साथी और किसी का सहारा,
श्याम कहे मुझको भी तारो,
श्याम कहे मुझको भी तारो,
कोई नहीं अब हमारा,
आजारे आजारे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया,
हम बेसहारा है तुम हमारा सहारा बनों,
डूब ना जाए नईया हमारा किनारा बनो,
आजारे आजारे मेरे साँवरिया,
आजा रे आजा रे मेरे सांवरिया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :- Aaja Re Aaja Mere Saawariya
Singer :- Sanjay Mittal
Video :- ShyamJeeBhakti
Music :- Manish Music Group
Hum Besahaara Hai Tum Hamaara Sahaara Bano,
Doob Na Jaye Naiyya Hamaara Kinaara Bano,
Aaja Re Aaja Re Mere Saawariya,
Aaja Re Aaja Re Mere Saawariya,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं