मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल लिरिक्स Mujhe Kuch To Batao Lyrics

मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल लिरिक्स Mujhe Kuch To Batao Lyrics

 
मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल लिरिक्स Mujhe Kuch To Batao Lyrics

मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल,
के आया होली का त्योहार,
तुम्हें क्या रंग लगायें,
कौन सा रंग लगायें।

हरा जो लगाऊं,
तुम पहले हरि हो,
नीला क्या लगाऊं,
तुम नीलमणि हो,
क्या मुख पे लगाऊं,
रंग लाल,
के तुम हो,
बांके बिहारी लाल,
मुझे कुछ तो,
बताओ नंदलाल,
के आया होली,
का त्योहार,
तुम्हें क्या रंग लगायें,
कौन सा रंग लगायें।

गुलाबी जो लगाऊं,
तुम दिखते गुलाब हो,
गोरा जो लगाऊं,
तुम खुद ही गुरांग हो,
क्या काला मलूं सरकार,
के तुम हो,
कालोँ के सरताज,
मुझे कुछ तो,
बताओ नंदलाल,
के आया होली,
का त्योहार,
तुम्हें क्या रंग लगायें,
कौन सा रंग लगायें।

बदली जो लगाऊं,
तुम बदल ना जाना,
भूरा जो लगाऊं,
तुम भूल न जाना,
क्या भगवा लगाऊं,
भगवंत,
के इसमें रंगे हुए तेरे संग,
मुझे कुछ तो,
बताओ नंदलाल,
के आया,
होली का त्योहार,
तुम्हें क्या रंग लगायें,
कौन सा रंग लगायें।

भक्त कहें तुम्हें हर रंग सुहावे,
हम तो रंग भगति का पावें,
तेरे दासों ने लिया पहचान,
के हम पर,
नाम रंग डालो भगवान,
यही हम रंग लगायें,
प्रभु तेरा दर्शन पायें।

मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल,
के आया होली का त्योहार,
तुम्हें क्या रंग लगायें,
कौन सा रंग लगायें।
 

Holi Bhajan ।। Krishna bhajan ।। होली के रंग हारां वाले के संग 🏳️‍🌈 ।। Lyrics in Description

मुझे कुछ तो बताओ नंदलाल
के आया होली का त्योहार
तुम्हें क्या रंग लगाएं
कोन सा रंग लगाएं

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url