अंधेरो में बनके जो आया उजाला भजन

अंधेरो में बनके जो आया उजाला वो है खाटू वाला भजन

 
अंधेरो में बनके जो आया उजाला वो है खाटू वाला लिरिक्स Andhero Me Banke Jo Aaya Ujaala Lyrics

अंधेरो में बनके जो आया उजाला,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,

भटकता रहा में, मिला ना ठिकाना,
हालत पर मेरी हँसता ज़माना,
दर दर भटकते को जिसने सम्भाला,
दर दर भटकते को जिसनें संभाला,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,

बे-बस बड़ा हूँ जिद पे अड़ा हूँ,
दीनों के दाता तेरे दर पे खड़ा हूँ,
जिसके भरोसे सौंपा जीवन ये सारा,
जिसके भरोसे सौँपा जीवन ये सारा,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,

नजर हुई तेरी रोशनी मिली हैं,
उम्मीदों की फिर से कलिया खिली हैं,
जिसकी दया से महके गुलशन हमारा,
जिसकी दया से महके गुलशन हमारा,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,

नहीं कोई मुझकों किसी से शिकायत,
मुझ पे है मेरे श्याम की ईनायत,
अभिषेक निर्मल को जिसने संवारा,
अभिषेक निर्मल को जिसने सँवारा,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,
अंधेरो में बनके जो आया उजाला,
वो है खाटू वाला, वो है खाटू वाला,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
► Album - Wo Hai Khatu Wala
► Song - Wo Hai Khatu Wala
► Singer - Abhishek K Khirwal
► Music - Akash Dew
► Lyrics - Akash Dew
➤ Label - Vianet Media 
Andheron Mein Ban Ke Jo Aaya Ujala,
Woh Hai Khatu Wala, Woh Hai Khatu Wala,

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post