संजय मित्तल डाकिया जा रे खाटू श्याम भजन लिरिक्स Dakiya Ja Re Bhajan Lyrics Sanjay Mittal

संजय मित्तल डाकिया जा रे खाटू श्याम भजन लिरिक्स Dakiya Ja Re Bhajan Lyrics Sanjay Mittal


Latest Bhajan Lyrics

कुणसे गाँव थारों श्याम बस्यों है,
इतनूं म्हानें बता दे,
सवेक रे,
अगर तेरे पास है कोई निशाणी,
म्हानें तू दिखला दे,
कियाँ जाँऊगा पिछाण,
मैं तो हूँ छोरो अनजाण,
कियाँ श्याम सु होसी मिलण,
डाकिया जा रे।

ख़ाटू में है श्याम जी को मंदिर,
शिखर धजा लहरावै,
डाकिया ओ,
ड्योढ़ी पर हनुमान बिराजे,
सेवक चंवर ढुलावैं,
बाँके नौबत बाजे द्वार,
गूँजे हरदम जयजय कार,
सज धज बैठ्यो श्याम सजन,
डाकिया जा रे।

पहुँच गया दरबार श्याम के,
बोलण लाग्यों सन्देश, बाबा ओ,
बण बैठ्यो कद श्याम दीवानों,
कुछ ना रयो अंदेशो,
  आँखडलया सूं बरसी धार,
जियां सावन की फुहार,
देख सांवरिया, बोल्यों यह वचन
डाकिया जा रे।

कह दिज्ये तू जाय सेवक ने,
तेरो बुलावो आसी, सेवक रे,
सबकी आस पुराऊं हूँ तो,
तूँ कइयाँ रह पा सी,
तेरी सारी जाणूं बात,
पूरी करस्यूँ मन की आस,
पर बढ़ा मेरे कानी कदम,
डाकिया जा रे,
संदेशो सेवक ने दिज्ये,
सेककियाँ राह तेरी निरखें,
सेवक सन्देश ने तरसे,
डाकिया जा रे।

चिट्टी आई है आई है चिट्ठी आई है,
खाटू से चिट्ठी आई है,
बड़े दिनों के बाद,
मेरे श्याम धणी को आज,
भगत की याद सताई है,

  सुण संदेशो साँवरिया को मनड़ो,
घणो हरशायो, बाबा ओ,
बँध गया पाँव में घुँघरिया,
मन को मोरियो गायो,
म्हारो श्याम बड़ो दिलदार,
हो जाओ लेवण ने तैयार,
महिमा गावे है "कमल किशन"
डाकिया जा रे।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

एक टिप्पणी भेजें