ये मैया मेरी है सबसे बोल देंगे हम भजन

ये मैया मेरी है सबसे बोल देंगे हम भजन

ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता,
माँ, तुमसे जोड़ लेंगे हम।
ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम।।
(अंतरा 1)

तुम्हारा ही भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
मेरी आँखों के आगे, माँ,
बस तेरा ही नज़ारा है।

एक यही विनती है,
पास रखना, मैया, हरदम।
ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम।।
(अंतरा 2)

जो कुछ भी पास है मेरे,
तुम्हारी है मेहरबानी,
तुम्हारी ही दया से, माँ,
चले मेरा दाना-पानी।

मुझे भी अपना लो,
सफल हो जाएगा जनम।
ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम।।
(अंतरा 3)

सभी हैं बेटे, माँ, तेरे,
हमें इक बार कह दे तू,
'श्याम' को लेकर गोदी में,
थोड़ा सा प्यार कर ले तू।

अगर माँ मिल जाए,
ज़माना छोड़ देंगे हम।
ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)

ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता,
माँ, तुमसे जोड़ लेंगे हम।
ये मैया मेरी है,
सबसे बोल देंगे हम।।
 


आज खुलकर बोल ही दीजिये ये बात | Mata Rani Bhajan | Goddess Durga Song | Devi Geet | Sherawali Bhajan

Matarani Bhajan: Ye Maiya Meri Hai Sabse Bol Denge Hum
Singer: Kabita Periwal
Lyricist: Shyam Agarwal Ji
Music Label: Sur Saurabh Industries

Next Post Previous Post