देवी चित्रलेखा मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया लिरिक्स Devi Chitralekha Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जानें,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जानें,
ओ मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
ओ मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
छवि लगी मैंने श्याम की जबसे,
भई बावरी मै तो तबसे,
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से,
नाता तोड़ा मैंने जग से,
है ये कैसे पाग़ल प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
मोहन की सुन्दर सूरतिया,
मन में बस गई मोहनी मूरतियाँ,
जबसे ओढ़ी श्याम चुनरिया,
लोग कहे मैं भई बावरियां,
मैंने छोड़ी जग की रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी,
लोक लाज सब दीन्हि बिसरानी,
रूप राशि अंग अंग समानी,
हेरत हेरत रहूँ दीवानी,
मैं तो गाऊँ खुशी के गीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
वह और की आशा करे ना करे,
जिसे आश्रय हरी नाम का है,
उसे स्वर्ग से मित्र प्रयोजन क्या,
नित वासी जो गोकुल धाम का है,
बस सार्थक जन्म उसी का यहाँ,
हरे कृष्णा जो चाकर श्याम का है,
बिना कृष्ण के दर्शन के जग में,
यह जीवन ही किस काम का है,
यह जीवन ही किस काम का है,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,रामा रामा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,रामा रामा हरे हरे,
ये दुनियां क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जानें,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मुझे मिल गया मन का मीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जाने,
क्या जाने कोई क्या जानें,
ओ मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
ओ मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
छवि लगी मैंने श्याम की जबसे,
भई बावरी मै तो तबसे,
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से,
नाता तोड़ा मैंने जग से,
है ये कैसे पाग़ल प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
मोहन की सुन्दर सूरतिया,
मन में बस गई मोहनी मूरतियाँ,
जबसे ओढ़ी श्याम चुनरिया,
लोग कहे मैं भई बावरियां,
मैंने छोड़ी जग की रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
हर दम अब तो रहूँ मस्तानी,
लोक लाज सब दीन्हि बिसरानी,
रूप राशि अंग अंग समानी,
हेरत हेरत रहूँ दीवानी,
मैं तो गाऊँ खुशी के गीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनियां क्या जाने,
मेरी लगी श्याम संग प्रीत,
ये दुनिया क्या जानें,
वह और की आशा करे ना करे,
जिसे आश्रय हरी नाम का है,
उसे स्वर्ग से मित्र प्रयोजन क्या,
नित वासी जो गोकुल धाम का है,
बस सार्थक जन्म उसी का यहाँ,
हरे कृष्णा जो चाकर श्याम का है,
बिना कृष्ण के दर्शन के जग में,
यह जीवन ही किस काम का है,
यह जीवन ही किस काम का है,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,रामा रामा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,रामा रामा हरे हरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Meri Lagi Shyam Sang Preet, Krishna Bhajan Hindi English Lyrics, DEVI CHITRALEKHA Krishna Bhajan: Meri Lagi Shyam Sang Preet
Singer: Devi Chitralekha
Album Name: Radhey Radhey Bol
Music Director: Bijendra Chauhan
Lyrics: Traditional
Singer: Devi Chitralekha
Album Name: Radhey Radhey Bol
Music Director: Bijendra Chauhan
Lyrics: Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं