दादी थारे मंदिर में चाकर रख लो भजन

दादी थारे मंदिर में चाकर रख लो भजन


दादी, थारे मंदिर में चाकर रख लो,
चाकर नहीं तो द्वारपाल रख लियो।

कभी नागा न मारूँ, मैं रोज काम को आऊँगा,
जो देगा बदले में, मैं सिर माथे पर लगाऊँगा।
यह तो सस्ता सौदा है, कबूल कर लो,
चाकर नहीं तो द्वारपाल रख लियो।

रोज सवेरे ज्योति जगाऊँ, ताने भोग लगाऊँगा,
खूब लगन से सेवा करूँ, सजी नहीं चुराऊँगा।
सेवा करने को एक मौका तो दो,
चाकर नहीं तो द्वारपाल रख लियो।

द्वार पे थारे बैठा, करूँ चौकसी, बिठाऊँगा,
और जो आएँगे भक्त, थारे दर्शन को लिआऊँगा।
भूल अगर हो जाए, तो माफ कर दीजिए,
चाकर नहीं तो द्वारपाल रख लियो।



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer : Kumar Shanu Nanparadham
Music : Subir Da
Studio : SP Studio
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post