जो हार के आता है सांवरा उसे जिताता

जो हार के आता है सांवरा उसे जिताता है

 
जो हार के आता है सांवरा उसे जिताता है लिरिक्स Jo Haar Ke Aata Hai Saanwara Use Jeetata Hai Lyrics

मेरे श्याम की चौखट पे,
जो भी झुक जाता है,
जो हार के आता है,
साँवरा उसे जिताता है,
उसका हो जाता है,

अपने भक्तों को हारने नहीं देता है,
हारे हुओ को बाँहों में भर लेता है,
जब कोई नहीं  हो साथ,
साथ उसके हो जाता है,
ये उसे जिताता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,
जो भी झुक जाता है,
जो हार के आता है,
साँवरा उसे जिताता है,
उसका हो जाता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,

एक कदम जो श्याम की और बढ़ाओगे
कदम कदम पर श्याम को साथ मे पाओगे
अपने प्रेमी को दुखी,
साँवरा देख ना पाता है,
ये उसे जिताता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,
जो भी झुक जाता है,
जो हार के आता है,
साँवरा उसे जिताता है,
उसका हो जाता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,

 हारने तुझको  देगा ना ये दावा है,
हर पल होगा साथ श्याम का वादा  है,
राज मित्तल साँवरे को भजनो से रिझाता है,
ये उसे जिताता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,
जो भी झुक जाता है,
जो हार के आता है,
साँवरा उसे जिताता है,
उसका हो जाता है,
मेरे श्याम की चौखट पे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Lyrics
Mere Shyam Ki Chaukhat Pe,
Jo Bhi Jhuk Jata Hai,
Jo Haar Ke Aata Hai,
Sanwra Use Jitaata Hai,
Uska Ho Jata Hai,
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post