तेरा आ गया बुलावा, मेरी याद उसे ना आई, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से,
मन में रहे ये मेरे, दर्शन करूँ मैं तेरें,
पर मुश्किलों ने डाले, चारों तरफ से घेरे, चारोँ तरफ से घेरे, गुरबत ने मेरे सारे, अरमान फूँक डाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, क़िस्मत ने वो दिए ग़म, होठोँ पे आ गया दम, दुख दरद जिंदगी के, तेरे बिना ना हो कम, तेरे बिना ना हो कम, इक बार बस कन्हैयाँ, सीने से तू लगा ले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
बड़ा दुख पड़ा उठाना, क्या जाने ये ज़माना, गर्दिश की आँधियों ने, तोड़ा है आशियाना, तोड़ा है आशियाना, किसको दिखाऊँ जाकर, अपने जिग़र के छाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से,
मुझे वक़्त ने है मारा, बस यूँ तुझे पुकारा,
आ जाओ अब कन्हैयाँ , देने मुझे सहारा, देने मुझे सहारा, गजेसिंह लड़खड़ाया, गिरने से अब बचा ले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से, ओ खाटू जाने वाले रे, दर पे मुझे बुला ले, ओ श्याम खाटू वाले, कह देना साँवरे से,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Keh Dena Sanware Se O Khatu Jaane Wale || Album Name: Archan Album Name: Archan Singer Name: Sanjay Mittal Music: Dipankar Saha Copyright: Saawariya Music & Films