सच्चे दिल से श्याम पुकारो, रुक नहीं पाएगा, कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा,
वो दिन भी आएगा, श्याम ज़ब आएगा, दीनबँधु हम पे, दया बरसायेगा,
अपना साथी श्याम कन्हैयाँ, काम बनाएगा, सच्चे दिल से श्याम पुकारों, रूक नहीं पाएगा, कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा,
ये अपने भक्तों के नहीं दुख देख सके, ये उनसे मिलने को ना खुद को रोक सके, कलयुग का अवतार श्याम, तुम्हे गले लगायेगा, सच्चे दिल से श्याम पुकारों, रुक नहीं पाएगा,
Janmastami Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा,
सहारा बनता है, हारने वालों का, मुकद्दर बनता है, मानने वालों का, शिव हारे के साथी की, जयकार लगाएगा, सच्चे दिल से श्याम पुकारों, रुक नहीं पाएगा, कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा, कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा, सच्चे दिल से श्याम पुकारों, रुक नहीं पाएगा,
कान्हा आएगा कान्हाँ आयेगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Kanha Aayega Kanha Aayega "Latest Krishna Sad Song 2014" By Sanjay Mittal Album Name: Archan Singer Name: Sanjay Mittal Music: Dipankar Saha Copyright: Saawariya Music & Films