कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज

कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी

 
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी Kal Tak Meera Teri Deewani Thi Lyrics

दिल की बात बता रही हूँ तुझको, ओ मेरे श्याम,
इक झलक जो पा लू तेरी, मुझको मिले आराम,
तेरी महोब्बत को नया अंजाम देनी की तैयारी,
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी, आज मेरी बारी है,

रंग गई तेरे रंग में मैं तो होगी कान्हाँ तेरी
तूम भी अपना मान लो मुझको ये अरमान है मेरी
कह दूँगी मैं सब से की मेरे बाँके बिहारी है
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी, आज मेरी बारी है,

अब तो तेरे बिना कहीं ना चैन आए मुझको,
अपने दिल के ये जज़्बात  बता रही हूँ तुझको,
लग गई मुझको भी कान्हाँ नाम की बीमारी है,
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी, आज मेरी बारी है,
इक झलक जो पा लू तेरी, मुझको मिले आराम,
तेरी महोब्बत को नया अंजाम देनी की तैयारी,
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी, आज मेरी बारी है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post