कितने गिनाऊ अहसान तूने किस्मत
कितने गिनाऊँ अहसान, कितने गिनाऊ अहसान,
तूने किस्मत बदल दी मेरी साँवरे,
कितने गिनाऊँ अहसान,
लायक नही था, फिर भी ना जाने मुझमें, क्या ऐसा देखा,
पापी अधम था, तूने पलट दी मेरे करमों की रेखा,
जग में बढ़ाया मेरा मान,
तूने किस्मत बदल दी मेरी साँवरे,
कितने गिनाऊँ अहसान,
तेरी शरण में क्या मैं बताऊँ मैंने क्या क्या है पाया,
मुश्किल डगर पे संग संग चला है, मेरे बन करके साया,
मंजिल बना दी आसान
तूने किस्मत बदल दी मेरी साँवरे,
कितने गिनाऊँ अहसान,
जनमों जन्म का नाता जुड़ा जो तुमसे, नरसी ना छूटे,
साँसों की डोरी, टूटे भले ही तेरा, बंधन ना टूटे,
तुमसे है मेरी पहचान,
तूने किस्मत बदल दी मेरी साँवरे,
कितने गिनाऊ एहसान
तूने किस्मत बदल दी मेरी संवारे,
कितने गिनाऊँ अहसान, कितने गिनाऊ अहसान,
तूने किस्मत बदल दी मेरी साँवरे,
कितने गिनाऊँ अहसान,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - कितना गिनाऊ एहसान
Singer - Naresh Narsi
Artist - Naresh Narsi
Lyrics - Naresh Narsi
Music - Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं