मैं तो आऊंगी मोहन तेरे मैले में भजन

मैं तो आऊंगी मोहन तेरे मैले में भजन

मैं तो आऊँगी मोहन तेरे मेले में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।

सच्ची-सच्ची बोलूँ बाबा,
झूठ नहीं मैं कहती हूँ,
सारी दुनिया मौज करे,
मैं भारी दुखड़े सहती हूँ,
मैं तो लुट गई जग के खेलें में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।

घर में मेरा मन नहीं लगता,
रोज रहे से राड़ा,
बाबा जी तू मुझे लगा दे,
मोरछड़ी का झाड़ा,
मैं तो फँस गई बड़े झमेले में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।

धूणे की भभूति तेरी,
बड़ी ही अनूठी है,
गंगा जल में घोल पीऊँ,
लागे मीठी-मीठी है,
मैं तो घिर गई भक्तों के रेलें में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।

सुरेन्द्र सिंह निठौरा बाबा,
गुण तेरे गावे है,
गुरु राजू भक्त तेरी,
महिमा बतावे है,
मैं तो तर गई एक ही हेले में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।

मैं तो आऊँगी मोहन तेरे मेले में,
बात तुझसे करूँगी अकेले में।।



में तो आऊँगी मोहन बाबा तेरे मेले में | Mohan Ram Dooj Bhajan | Surender Singh NIthora | Jaibabaki

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
 
► Album :- में तो आऊँगी मोहन बाबा तेरे मेले में
► Title : में तो आऊँगी मोहन बाबा तेरे मेले में
► Singer :- Surender Singh Nithora
► Music : Ratan Studio 9811042057
► Edit : Naman Kumar Ratan 9654448988
► Lyrics :- Surender Singh Nithora
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post