तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा Tere Sansar Me Kanha Bhajan
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा,
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
तुम बैठे क्यों चुपचाप अब जल्दी आ जाओ,
आकर के कान्हा पापीयों को मिटा जाओ,
आजा अब तो आजा क्यों देर लगा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
बेटीयों पर थोड़ी दया दिखा जाओ,
कृष्ण सुदर्शन वाले अब जल्दी आ जाओ,
आजा अब तो आजा क्यों विलंब लगा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
कृष्ण अब तो बेटी की आवाज सुनो,
अब ना मेरे कान्हा इतना ना धीर रखो,
आजा अब तो आजा क्यों तरसा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा,
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा,
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
तुम बैठे क्यों चुपचाप अब जल्दी आ जाओ,
आकर के कान्हा पापीयों को मिटा जाओ,
आजा अब तो आजा क्यों देर लगा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
बेटीयों पर थोड़ी दया दिखा जाओ,
कृष्ण सुदर्शन वाले अब जल्दी आ जाओ,
आजा अब तो आजा क्यों विलंब लगा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
कृष्ण अब तो बेटी की आवाज सुनो,
अब ना मेरे कान्हा इतना ना धीर रखो,
आजा अब तो आजा क्यों तरसा रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा,
तेरे संसार में कान्हा अब पाप बढ़ रहा,
बेटीयों पर कान्हा अत्याचार बढ़ रहा।
कृष्ण भजन ।। बंसी वाले ये क्या हो रहा है पाप हंसता धर्म रो रहा है || Bansi wale ye kya ho raha hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ठाकुर पधारिया म्हारे आंगणां Thakur Padharya Mhare Aangana
- जीवन रस पीना है तो पी श्याम नाम का प्याला Shyam Naam Ka Pyala
- इक बार आजा मेरे घर मेरे साँवरा Ek Bar Aaja Mere Ghar Mere Sanvra
- ज़िंदगी में जैसे हालत श्याम रखना Jindagi Me Jaise Halat Shyam Rakhna
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |