क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है Kyo Ghabraau Main Mera To Shyam Se Nata
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझ पर,किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हर दम ये मुझपर अपना, प्यार लुटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
दुख के बादल, जब जब मँडराते,
श्याम नाम लेते ही, छँट जाते,
बाल भी बाँका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नज़र भी ना आते,
संकट आने से पहले, श्याम आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरे मन में आता, जो भी ख़याल,
श्याम व्यवस्था करता है ततकाल,
हर पल मुझको ये ही रहा सँभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं, वो मिल जाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
श्याम भरोसे मैं, निश्चिन्त हूं,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूं,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूं,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूं,
जी भर के बिन्नू को ये, लाड लड़ाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझ पर,किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हर दम ये मुझपर अपना, प्यार लुटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
दुख के बादल, जब जब मँडराते,
श्याम नाम लेते ही, छँट जाते,
बाल भी बाँका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नज़र भी ना आते,
संकट आने से पहले, श्याम आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरे मन में आता, जो भी ख़याल,
श्याम व्यवस्था करता है ततकाल,
हर पल मुझको ये ही रहा सँभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं, वो मिल जाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
श्याम भरोसे मैं, निश्चिन्त हूं,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूं,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूं,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूं,
जी भर के बिन्नू को ये, लाड लड़ाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मेरा सांवरिया आयेगा #Krishna Bhajan #New Hindi Devotional Songn #Sanjay Mittal #Saawariya
Albume Name: Aashrit
Song Name: Mera Saawariya Ayega
Singer Name: Sanjay Mittal
Music - DIPANKAR SAHA
Lyrics - SHYAM AGGARWAL
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंAlbume Name: Aashrit
Song Name: Mera Saawariya Ayega
Singer Name: Sanjay Mittal
Music - DIPANKAR SAHA
Lyrics - SHYAM AGGARWAL
- भगत के वश में है भगवान Bhagat Ke Vash Me Hai Bhagwaan Sanjay Mittal
- हम शरण तेरी आए है झुकानें को भजन Hum Sharan Teri Aaye Hai Bhajan
- बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है भजन Baba Jab Bhi Jisne Tera Naam Pukara Hai Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |