मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने लिरिक्स Mera Shyam Aa Jata Mere Saamane Lyrics

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने लिरिक्स Mera Shyam Aa Jata Mere Saamane Lyrics Ravi Raj

 
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने लिरिक्स Mera Shyam Aa Jata Mere Saamane Lyrics

श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छांया बाकी दुनीयाँ धूप है,
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं, जब जब भी इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
जब जब भी इसे पुकारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

ख़ुश हो जाए अगर साँवरिया किस्मत को चमका देता,
खुश हो जाएं अगर सावरिया किस्मत को चमका देता,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता,
यह बातें सोच विचारण मैं,, यह बातें सोच विचारू मैं,
यह बातें सोच विचारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
यह बाते सोच विचारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

गिरने से पहले से ही आकर, बाबा मुझे संभालेगा,
पूरा है विश्वाश रवि को तूफ़ानो से निकालेगा,
यह तन मन तुझपे वारुं मैं, यह तन मन तुझपे वारुं मैं,
यह तन मन तुझपे वारुं मैं, यह तन मन तुझपे वारुं मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

श्याम के आगे मुझको तो ये दुनिया फीकी लगती है,
जिस्म हम हैं और जान है वो इतनी नजदीकी लगती  है,
अपनी तकदीर सवारुं मैं, अपनी तकदीर सँवारुं मैं,
तस्वीर इसकी निहारूं मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
श्याम सवेरे देखूँ तुझको कितना सुंदर रूप है,
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है,
तेरा साथ ठंडी छांया बाकी दुनीयाँ धूप है,
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं, जब जब भी इसे पुकारू मैं,
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
जब जब भी इसे पुकारू मे, तस्वीर को इसकी निहारू मैं,
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने | Mera Shyam Aa Jata Mere Samne 
Singer : Vishvajeet Choudhary
Music : Gulshan Music 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें