नैना तेरे नैना कजरारे काले ओ साँवरे

नैना तेरे नैना कजरारे काले ओ साँवरे भजन

 
नैना तेरे नैना कजरारे काले ओ साँवरे लिरिक्स Naina Tere Naina Kajraare Kale O Sanware Lyrics

नैना तेरे नैना कजरारे काले, ओ साँवरे,
ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना कजरारे काले, ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना कजरारे काले,
मोपे (मुझपे) जादू डाले,

हर घड़ी, हर पल, तूँ रहता ख़यालों में,
तू छुपा साँवरा मेरे मन के सवालों में,
तेरी सूरत पे मैं जाऊँ वारी, ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना कजरारे काले,
मोपे जादू डाले,
मस्ती चढ़ गई श्याम तेरे नाम की,
बन गई, जोगन मैं तो बस एक श्याम की,
तेरी बंसी की धुन लागै प्यारी ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना नैना तेरे कजरारे काले
नैना तेरे नैना कजरारे काले, ओ साँवरे,
ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना कजरारे काले, ओ साँवरे,
मोपे जादू डाले ओ मेरे साँवरे,
नैना तेरे नैना कजरारे काले,
मोपे  जादू डाले,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
नैना तेरे कजरारे ओ सँवारे : श्री कृष्ण जी का मधुरतम भजन जिसे सुन के रोम रोम खिल जायेगा 
Singer - Sarita Sargam 9839094694
Album - Naina Tere kajrare O Sawre
Lyrics - Vinay Nirala
Music - Ankur Singh
Recording : Sargam Studio Ayodhya 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post