पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुजर रही है

पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुजर रही है भजन

 
पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुजर रही है लिरिक्स Pucho Hamare Dil Se Kya Kya Gujar Rahi hai Lyrics

पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुज़र रही है,
मिलने को यार श्याम से साँसे चल रही हैं,
पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुज़र रही है,
मिलने को यार श्याम से साँसे चल रही हैं,

मैंने तो ये सुना है के दिल्लगी हो करते
फिर भी दीवानें तेरी एक एक अदा पे मरते
व्याकुल ह्रदय में श्याम की आहें पल रही है,
पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुज़र रही है,
मिलने को यार श्याम से साँसे चल रही हैं,

बिरानी जिंदगी में बाँके बिहारी आजा,
सुन ले मेरी पुकारे बस एक बार आजा
बिरहा की आग दिल में सदियोँ से जल रही है,
पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुज़र रही है,
मिलने को यार श्याम से साँसे चल रही हैं,

मुझको ये ना खबर थी बरबाद यूँ करोगे,
चरणोँ के दास को तुम आबाद यूँ करोगे,
अरे आजाओ प्राण प्यारे मेरी साँसे निकल रही है,
पूछो हमारे दिल से क्या क्या गुज़र रही है,
मिलने को यार श्याम से साँसे चल रही हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
पूछो हमारे दिल से || Latest Krishna Bhajan 2020 || Sakshi Shyama Dasi || Mor Bhakti Bhajan Song Bhajan - Pucho Hamare Dil Se
Singer - Sakshi Shyama Dasi
Lyrics - Guru Charan Das
Music - Bijender Chauhan 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post